spot_img
Homeक्राइमChhattisgarh: कोतवाली पुलिस 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया...

Chhattisgarh: कोतवाली पुलिस 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया…

धमतरी: कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ खेलने वाले 05 जुआरियों पर धारा 3(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। मुखबिर के बताये जगह जाकर भर्री पारा सोरिद में आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 05 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 13160/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 03(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी/सायबर निरीक्षक सन्नी दुबे,प्रआर० लोकेश नेताम आरक्षक फनेश साहू ,दीपक साहू,विकाश द्विवेदी, आनंद कटकवार, योगेश नाग, मनोज साहू , मुकेश मिश्रा, किशोर देशमुख, युवराज ठाकुर,कृष्णा पाटिल, थाना कोतवाली से प्रआर० सौरभ पटेल, आरक्षक भूपेंद्र पदमशाली सहित थाना कोतवाली स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जुआरियों का नाम

(01) खोमन सिन्हा पिता नदूराम सिन्हा उम्र 32 वर्ष पता बोरिदकला थाना पुरूर जिला बालोद

(02) कान्हा साहू उर्फ खोमेन्द साहू पिता स्व० मोहन राम साहू उम्र 26 वर्ष पता अम्बेडकर चौक (जोधापुर)धमतरी,

(03) ओमप्रकाश साहू पिता हजारी साहू उम्र 42 वर्ष पता देवागन पारा भटगांव थाना रूंदी जिला धमतरी,

(04) सुरेन्द देवागन पिता स्व० बल्लू राम देवांगन उम्र 35 वर्ष पता सोरिद काली मंदिर के पास धमतरी

(05) प्रिंस सिन्हा पिता जोहत राम सिन्हा उम्र 31 वर्ष पता जोधापुर वार्ड धमतरी जिला धमतरी(छ.ग.)

https://jantaserishta.com/local/chhattisgarh/police-raid-brought-trouble-to-gamblers-5-more-arrested-3761375

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img