spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: जतमई घटारानी मुख्य मार्ग पर हो रहा भूस्खलन, यात्रियों और स्कूली...

Chhattisgarh: जतमई घटारानी मुख्य मार्ग पर हो रहा भूस्खलन, यात्रियों और स्कूली बच्चों की बढ़ी परेशानी

गरियाबंद: लगातार बरसात से निर्माणाधीन जतमई घटारानी मुख्य मार्ग के दोनों घाटियों पर भूस्खलन होने से आवाजाही बाधित हो गई है दरअसल रोड चौड़ीकरण के लिए पहाड़ को काटने का कार्य पिछले कई महीनो से किया जा रहा है जहां बरसात लगने पर भी कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है, जिससे आवा गमन समेत कई तरह के परेशानियों का सामना क्षेत्र वासियों को करना पड़ रहा है।

बरसात में स्कूली बच्चों को हो रही है परेशानी

घाटी के ऊपर बसे गाय डाबरी तलेसर और अन्य कुछ छोटे-छोटे बस्तियां जहां के बच्चे उच्च शिक्षा हेतु पीपरछड़ी व छुरा के महाविद्यालय में आते हैं रोड बाधित होने की वजह से उनकी शिक्षा व्यवस्था में परेशानी हो रही है वैसे तो जिला प्रशासन के द्वारा आदेश के पश्चात सुबह और शाम का कार्य बंद कर उन्हें आने जाने का मार्ग प्रदान किया जाता है लेकिन बरसात की वजह से लगातार हो रहे भूस्खलन से बच्चों के आवाजाही पर खतरों के बादल मंडरा रहे हैं।

आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा में परेशानी

कछुआ गति से चल रहे निर्माण कार्य से आसपास के ग्राम वासियों को आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा हेतु बड़ी परेशानियों का सामना करना करना पड़ रहा है सड़क मार्ग के सुगम ना होने से सरकारी तथा निजी एम्बुलेंस के त्वरित पहुंच सेवा चरमरा गई है।

प्रचलित धार्मिक पर्यटन स्थल के सैलानियों को हो रही है परेशानी

बता दें कि छत्तीसगढ़ के अति महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के रुप में पहचान बना चुके मां जतमई घटारानी में इस समय बरसात लगने से बेहद ही मनमोहक दृश्य देखने को मिल रहा है यहां के झरने कल कल करती बह रही है आए सीजन में यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है डायवर्सन रोड निर्माणाधीन सड़क के आसपास कहीं नजर नहीं आता लोगों को 15 से 20 किलोमीटर घूम कर जाने से भारी तकलीफ हो रही हैं।

सावन लगने से प्रतिवर्ष इस मार्ग से आते थे हजारों कांवरिया इस बार उनके लिए भी मार्ग की होगी चिंता
सावन के महीने में हजारों की संख्या में भोले के भक्ति पैदल कावड़ यात्रा करते हुए मां जतमई घटारानी के साथ-साथ भूतेश्वर और उड़ीसा के पटोरा धाम की यात्रा करते हैं लेकिन इस बार उनके लिए भी यह मार्ग चिंता का सबब बना हुआ है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img