spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: दुर्ग पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, 292 पुलिसकर्मी किये...

Chhattisgarh: दुर्ग पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, 292 पुलिसकर्मी किये गए इधर से उधर…

दुर्ग: दुर्ग पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है. यह ट्रांसफर लिस्ट एसपी जितेंद्र शुक्ला ने ट्रांसफर जारी किया है, जिसमें 292 पुलिसकर्मियों है. इसमें निरीक्षक, उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक के साथ आरक्षकों का नाम शामिल है.

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने पुलिस व्यवस्था में सुधार के लिए छह निरीक्षक, एक एसआई और 12 एएसआई के साथ 273 सिपाहियों को इधर से उधर किया है. स्थानांतरण आदेश में एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को अपनी नई पदस्थापना पर ड्यूटी ज्वाइन करने का निर्देश दिया है.

निरीक्षक अंबिका प्रसाद ध्रुव को लंबे समय से ग्रामीण इलाकों में पदस्थ थे, उन्हें वर्तमान पोस्टिंग जामगांव आर से थाना पद्माभपुर का प्रभारी बनाया गया है. वहीं पद्मनाभपुर की जिम्मेदारी संभाल रहे अंबर सिंह भारद्वाज को संवेदनशील क्षेत्र खुर्सीपार थाना भेजा गया है. खुर्सीपार थाना प्रभारी वंदिता पानिकर को स्मृति नगर चौकी की जिम्मेदारी दी गई है.

स्मृति नगर चौकी प्रभारी एसआई पुरुषोत्तम कुर्रे को जेवरा सिरसा चौकी और निरीक्षक राजेश साहू को जेवरा सिरसा से भट्ठी थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं भट्ठी थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा अब भिलाई नगर के प्रभारी होंगे. वहीं राजनीति और अन्य मामलों में संवेदनशील भिलाई नगर थाने के प्रभारी राजकुमार धृतलहरे को जामगांव आर थाना भेजा गया है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img