Chhattisgarh : ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर

0
270
Chhattisgarh : ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर

महासमुंद (Chhattisgarh) 12 सितंबर 2023 : आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए जिले में संचालित समस्त शैक्षणिक शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय, मेडिकल, कृषि, वेटनरी, पॉलीटेक्निक कॉलेज, आई.टी.आई., नर्सिंग, डी.एड., एवं बी.एड. में अध्ययन कर रहें अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु पात्र होंगे।

ऑनलाइन आवेदन https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ वेबसाइट पर कर सकते हैं।

आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने जानकारी दी है कि विद्यार्थियों द्वारा नवीन एवं नवीनीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन 15 सितम्बर से प्रारम्भ होगी जिसकी अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2023 तक है।

ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने के लिए 17 अक्टूबर तक एवं सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने के लिए 20 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था जिम्मेदार होंगे।

पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा। सभी विद्यार्थी आवेदन करते समय ध्यान रखें कि उनका बचत खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here