रायगढ़: रायगढ़ में सांसद राधेश्याम राठिया की कार पर आसमानी बिजली गिरी। इस दौरान रायगढ़ सांसद राठिया बाल-बाल बचे। बताया जा रहा है कि वह गेरवानी सरायपाली में ओपेरा कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। आसमानी बिजली गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली गिरने से एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है। नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि आसमानी बिजली गिरने के समय सांसद कार में ही मौजूद थे।