spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: माफियाओं के हौसले बुलंद, प्रदेश की लकड़ी उत्तर प्रदेश में पकड़ाई...

Chhattisgarh: माफियाओं के हौसले बुलंद, प्रदेश की लकड़ी उत्तर प्रदेश में पकड़ाई…

ब्युरो चीफ : विपुल मिश्रा

संवाददाता : देव कृष्ण पांडेय

बसंतपुर: छत्तीसगढ़ की लकड़ी उत्तर प्रदेश में पकड़ी प्राप्त जानकारी के अनुसार वाड्रफनगर वन परीक्षेत्र से लकड़ी के 7 नग बोटा पिकअप में लोड कर उसके ऊपर बैगन की बोरी तथा धान की भूसी के नीचे लकड़ी लोड करउत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था जिसकी सूचना मुखबिर के द्वारा वाड्रफनगर के फारेस्ट कर्मी को मिली थी चुकी फॉरेस्ट विभाग के 5 सदस्य टीम गश्त पर निकली हुई थी सूचना मिलते ही उक्त टीम अवैध रूप से ले जा रही.

लकड़ी पिकअप वाहन के पीछे पड़ गई उक्त वाहन छत्तीसगढ़ पारकर उत्तर प्रदेश के रन टोला रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी थी रेलवे क्रॉसिंग की गेट बंद थी तभी वन विभाग की टीम रन टोला रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंची तथा संके के आधार पर उक्त वाहन को पकड़ने में सफलता हासिल की है उक्त वाहन को पकड़ वाड्रफनगर के रेंज ऑफिस में ले आई गई है मौके से ड्राइवर फरार था सिर्फ और सिर्फ लकड़ी लदी हुई वाहन पकड़ी गई है.

जिसकी जांच पड़ताल कर वन विभाग के द्वारा कार्यवाही की जावेगी उक्त लकड़ी की कीमत वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया 200000 रुपए लगभग की होगी वाहन क्रमांक यूपी 64 डी 8429 है वाड्रफनगर रेंज में जब से नए रेंजर प्रेमचंद्र मिश्रा पदस्थ हुए हैं तब से जंगल की भूमि में अवैध कब्जा हो जंगल की अवैध कटाई हो काफी इजाफा हुआ है मुखबिर के सूचना पर इक्के दुक्के वाहन पकड़े जाते हैं जिससे माफियाओं के हौसले बुलंद हैं छत्तीसगढ़ की लकड़ी उत्तर प्रदेश में बेचकर माफिया मोटी रकम कमा रहे हैं.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img