गुण्डरदेही: पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध शराब, जुआ सट्टा,अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी.कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व एवं हमराह में मगरलोड पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत मुखबिर के बताए जगह पर छापे मार कि कार्यवाही कर बोदलबाहरा हाथादहरा नाला के पास अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिकी करते रंगे हाथ पकड़ा गया।
जिसके पास से 10-10 लीटर वाली 07 जरीकेन में कुल 70 लीटर महुआ शराब किमती 10500/- रूपये मिलने पर उक्त शराब रखने व बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर मौके पर आरोपी के कब्जे से बिकी करने रखें 70 लीटर अवैध महुआ शराब को जप्त कर अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी संजय उइके को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मगरलोड अपराध क्रमांक 215/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं ।
आरोपी- संजय उइके पिता गोविंद उइके उम्र 35 वर्ष साकिन शकरवारा थाना अर्जुनी जिला धमतरी
एसडीओपी. कुरूद कृष्ण पटेल के हमराह में थाना प्रभारी मगरलोड उनि०चंद्रकांत साहू, सउनि० दिनेश सोनकर, प्रआर०गोपी चंद्राकर,आर०गोपाल चंद्राकर,मनोहर गायकवाड़,कमलेश विश्वकर्मा, मआर. गीतांजलि चंद्राकर का विशेष योगदान रहा।