Chhattisgarh: माओवादियों ने किया सरपंच के भाई की धरदार हथियार से हत्या…

0
272
माँ और पिता को मारता था शराबी बेटा...8 लाख की सुपारी देकर करा दी हत्या

कांकेर: जिले में माओवादियों ने मंगलवार की रात एक बार फिर से खूनी खेल खेला है। जिले के एक गांव के सरपंच के भाई की धरदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि, युवक का पहले अपहरण किया, फिर जंगल में लेकर गए, जहां उसकी हत्या कर दी। मामले की पुष्टि कांकेर के SP शलभ सिन्हा ने की है। आमाबेड़ा थाना क्षेत्र की घटना है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के नक्सल प्रभावित गांव हुर्रापिंजोडी में माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया है। इस गांव के सरपंच के भाई के घर देर रात 5 से 6 की संख्या में माओवादी घुसे, जिसके बाद युवक का अपहरण कर उसे अपने साथ लेकर चले गए। फिर गांव के ही जंगल में धारदार हथियार से युवक का गला रेतकर उसे मार दिया गया।

वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने शव को गांव में ही फेंक दिया। फिर जंगल की तरफ लौट गए। सुबह इलाके के ग्रामीणों ने इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी। आमाबेड़ा थाना से जवानों की एक टीम मौके के लिए रवाना हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here