Chhattisgarh: ट्रेलर और बस में भीषण टक्कर, 2 लोगों की मौत, 14 यात्री घायल…

0
150

जगदलपुर: प्रदेश में ट्रेलर और बस की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 यात्री घायल हो गए है। घटना बस्तर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर बस्तानार घाट की है। इनमें दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर इलाज के लिए लाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर से यात्री बस रायपुर के लिए जा रही थी, इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 63 में यह हादसा बस्तानार घाट पर हुआ। दरअसल बीजापुर के जरिए हैदराबाद जाने के लिए बड़ी तादाद में भारी वाहनों की आवाजाही पिछले कुछ सालों में बढ़ी है। इसके चलते इस मार्ग पर हादसे भी लगातार हो रहे हैं।

बीते महीने भर के अंदर यह तीसरा हादसा इस सड़क मार्ग पर हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की और सभी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रवाना किया है। वहीं टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मौके पर जिन दो लोगों की मौत हुई उन्हें निकालने में भी पुलिस को और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here