spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: MLA उद्देश्वरी पैकरा ने अफसरों को लगाई फटकार, कहा- पूर्ववर्ती सरकार...

Chhattisgarh: MLA उद्देश्वरी पैकरा ने अफसरों को लगाई फटकार, कहा- पूर्ववर्ती सरकार जैसा अब नहीं चलेगा…

बलरामपुर: जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सामरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक उद्देश्वरी पैकरा किसी बात से नाराज एक विभागीय कार्यक्रम में मंच से ही अधिकारियों को फटकार लगा रही. विधायक सख्त लहजे में अधिकारियों को समझा रहे हैं कि विधानसभा क्षेत्र में पहला प्रोटोकॉल विधायक ही होता है.

यह पूरा मामला जिले के कुसमी विकासखंड का है, जहां जनपद कार्यालय परिसर में बीते 24 अगस्त को एक विभागीय कार्यक्रम रखा गया था, जहां 4 करोड़ 82 लाख की लागत से बनने वाले विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करना था. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज पहुंचे थे.

मुख्य रूप से यह स्वास्थ्य एवं विद्युत विभाग का संयुक्त कार्यक्रम था, जिस पर स्थानीय विधायक उद्देश्वरी पैकरा को पहले से इसकी जानकारी नहीं दी गई थी, फिर कार्यक्रम के दिन ही कुसमी एसडीएम ने विधायक को फोन के माध्यम से जानकारी दी और उन्हें बुलाया गया, बस यही बात विधायक को अच्छी नहीं लगी और मंच से ही अधिकारियों को सख्त लहजे में फटकार लगाई.

विधायक पैकरा ने अधिकारियों को समझाइश देते हुए चेतावनी भी दे डाली. उन्होंने कहा, विधानसभा क्षेत्र में किसी विभाग के कार्यक्रम में पहला प्रोटोकॉल स्थानीय विधायक ही होता है. इस चीज को विभाग के अधिकारी कतई ना भूले. पूर्ववर्ती सरकार में जैसे भी किया जैसा भी चलाए, लेकिन अब प्रदेश सहित केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. अब ऐसा नहीं चलेगा. इस दौरान मंच पर सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज भी मौजूद रहे.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img