बिलासपुर: देश मे कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक के बीच पूरे देश मे कोविड मॉकड्रिल किया जा रहा है। लेकिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बनाये गए संभागीय कोविड अस्पताल में मॉकड्रिल के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई जा रही है। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद भी अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त नही किया गया। लिफ्ट की हालत खराब है। जिम्मेदार यंहा की व्यवस्था को दुरुस्त बता रहें है। जब लिफ्ट में CMHO अनिल श्रीवास्तव खुद फंस गए तब इन्हें ये बात समझ आई कि लिफ्ट में खराबी है।ऐसे में अंदाजा लगाया सकता है कि स्वास्थ्य विभाग की यह लापरवाही कोविड मरीजों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।