Chhattisgarh: 20 दिनों में 11 से ज्यादा लोगों ने खुदकुशी की कोशिश की, तीन लोगो की मौत…

0
135

गरियाबंद: जिले के इंदागांव में पिछले 20 दिनों में 11 से ज्यादा लोगों ने खुदकुशी की कोशिश की है। इसमें तीन लोगो की मौत हो गई, जबकि बाकी को बचा लिया गया। हालात ऐसे बन गए हैं कि रोजाना कोई न कोई आत्महत्या की सोचने लगा है।

पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी पहुंचे, फिर ये सिलसिला नहीं थमा तो ग्रामीण अब देवी-देवता से इस बला को दूर करने का मिन्नत कर रहे। प्रशासन इस घटना को नशे के आदी होने की बात कह रहे हैं। वहीं ग्रामीण गांव की बुनियादी सुविधाओं की कमी के चलते आत्महत्या करने की बात भी कह रहे हैं।

ग्रामीण इस तरह के मामले के पीछे बुनियादी सुविधाओं के अभाव को वजह बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल, अस्पताल, बैंक के अलावा गांव में पिछले 4 पीढ़ी से खेती कर रहे जमीन का अब तक पट्टा भी नहीं मिला है। लिहाजा बेरोजगारी बढ़ रही है।

इधर लगातार एक ही गांव आत्महत्या व उसके प्रयास के मामले ने प्रशाशन को भी चिंता में डाल दिया है। प्रशासनिक अमला स्वास्थ्य और मनोरोग चिकित्सक को लेकर शिविर लगा रहा है। लगातार काउंसलिंग किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग और मनोरोग विशेषज्ञ ने इस अनहोनी की पीछे नशा पान को एक बड़ी वजह बताया है। काउंसिलिंग के बाद सामने आए कारणों के बाद पुलिस ने नशा विरोधी अभियान भी चलाना शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here