spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: इस कॉलोनी में लोगों का आवाजाही बंद, नगर निगम कमिश्नर को...

Chhattisgarh: इस कॉलोनी में लोगों का आवाजाही बंद, नगर निगम कमिश्नर को दी शिकायत…

बिलासपुर: बिलासपुर शहर की सबसे पॉश कालोनियों में शुमार उस्लापुर रोड की मिनोचा कॉलोनी में 3 दिनों से तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है। मिनोचा कॉलोनीवालों ने शिवम एनक्लेव के मेन गेट को ही बंद कर दिया है। वहीं कॉलोनी के उद्यान में भी शिवम एनक्लेव के लोगों का प्रवेश बंद करने की सूचना चस्पा कर दी है।

आवागमन बंद करने से परेशान लोगों ने नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत से इसकी लिखित शिकायत की है। बता दें कि शिवम एनक्लेव का निर्माण हाल ही में हुआ है और वहां 51 फ्लैट हैं। वहीं मिनोचा कॉलोनी का निर्माण 1980 में हुआ है। वहां 70 लोगों के बंगले हैं।

मिनोचा कॉलोनी वेलफेयर सोसायटी के सदस्य एवं पूर्व मेयर राजेश पांडे का आरोप है कि शिवम एनक्लेव के बिल्डर ने 48 फ्लैट का नक्शा पास करवाकर 51 फ्लैट बना डाले। शुरू में मटेरियल डंप करने के नाम पर मिनोचा कॉलोनी से रास्ता लिया। उन्होंने बताया कि उनकी कॉलोनी के रास्ते से अभी भी अटल आवास के लोग आते-जाते हैं, कोई रोक नहीं है, लेकिन शिवम एनक्लेव के बिल्डर ने यह कहकर रास्ता लिया कि यह इमरजेंसी गेट रहेगा।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img