कोरबा: रामपुर विधानसभा कटघोरा विधानसभा में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद सरोज पांडेय शामिल होंगी। उसके स्वागत की तैयारी शुरू कर दी गई है। रामपुर विधानसभा क्षेत्र का सम्मेलन बरपाली में आज होगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सरोज पांडेय, धंवईपुर के लिए रवाना हो जाएगी।
यहां पर भी कटघोरा विधानसभा क्षेत्र का सम्मेलन होगा। भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, विकास महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, मंडल अध्यक्ष सूर्यप्रकाश शर्मा, धन्नू दुबे, हरिश थरवानी, लक्ष्मीकांत जगत, लक्ष्मी श्रीवास, नटवर शर्मा, प्रदीप पटेल स्वागत करेंगे।