Chhattisgarh: मुंगेली की ज्योति यादव, देवकी यादव, राधिका यादव सैलेक्शन मैच के लिए चयनित…

0
251

मुंगेली: क्रिकेट अकादमी सन राइस क्रिकेट सोसाइटी के खिलाड़िया लगातार आगे बढ़ते हुए। पिछले महीने भिलाई में आयोजित सलेक्शन के लिए महिला ट्रायल हुआ जिसमे खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखा कर।

सेलेक्सन मैच में चयनित हुए हैं, उम्मीद है कि अपनी अच्छा प्रदर्शन से टीम में भी शामिल हो जाएंगे। पहले से ही कई खिलाड़ी छत्तीसगढ़ की टीम में शामिल हैं। हमारे क्रिकेट अकादमी में बालिकाओं को निशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण दिया जाता है। अकादमी का मुख्य उद्देश्य गांव कस्बों की प्रतिभा शील खिलाड़ियों को एक अलग पहचान दिलाना है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ही तरह बेटी खिलाओ को आगे ले जाना है। हमारे यहां से बालिका खिलाड़ी की तरह बालक खिलाड़िया भी आगे बड़ रहे हैं। बालको के लिए भी कम शुल्क है। सीनियर महिला क्रिकेट टीम के लिए ऑल राउंडर ज्योति यादव एक लेफ्ट हैंड मिडियम पेसर राइट हैंड बल्लेबाज, राधिका यादव लेफ्ट हैंड मिडियम पेसर अंडर 19 देवकी यादव ऑल राउंडर क्रिकेट खिलाड़ी है । जो पिछले साल भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड की अंडर 19 में शामिल थी।

सभी प्रतिभाशील खिलाड़ी हैं। हमारे यहां मैच के लिए 3 टर्फ विकेट नेट्स अभ्यास के लिए 2 टर्फ व एक कंक्रीट विकेट है। पूरे बारह महीने हमारे यहां अभ्यास होता है। खिलाड़ियों को बढ़ाने में सभी लोगों का सहयोग है। हमारे मुंगेली कलेक्टर राहुल देव जी के अनुशंसा पर खेल विभाग अधिकारी पाल सर की देख रेख से नए क्रिकेट पिच, ड्रेसिंग रूम का निर्माण हो रहा है।

अभी थोड़े दिनों पहले ही हमे क्रिकेट पिच बनाने के लिए रोलर उपलब्ध हुआ है। नगर पालिका मुंगेली द्वारा हमेशा मदद, ऐसी आप सभी से आर्थिक सहायता सहयोग मिलती रहे तो हमारे खिलाड़िया बहुत जल्द बड़े लेवल में अपना परचम लहराएंगे। कोच जलेश यादव खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में हर संभव कोशिश कर रहे हैं। उपरोत्त जानकारी सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मुंगेली के संचालक व कोच जलेश यादव ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here