spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: नगर पालिका अध्यक्ष ने हजारों महिलाओं से बंधवाई राखी, महिलाओं को...

Chhattisgarh: नगर पालिका अध्यक्ष ने हजारों महिलाओं से बंधवाई राखी, महिलाओं को उपहार देकर दी बधाई…

संवाददाता: सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में गुरूवार को रक्षाबंधन के मौके पर नगर पालिका पेंड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान ने नगर के अग्रसेन भवन में रक्षाबंधन को एक बड़े जश्न के तौर पर आयोजित किया। जहां राकेश जालान को राखी बांधने हजारों की संख्या में क्षेत्र भर की बहनें उमड़ पड़ी।

आयोजन स्थल पर पारंपरिक गीत संगीत के बीच बहनों ने राकेश जालान को मंगल तिलक लगाकर राखी बांधी और उनके उत्कर्ष के लिए शुभकामना दी। राखी बांधने आयी सभी स्नेहिल बहनों को यहाँ उपहार और स्वल्पाहार कराकर विदाई दी गई। जिले में अपने तरह का अनूठा अध्याय कहा जा सकता है, जिसमे एक भाई के लिए हजारों बहनों की उपस्थिति एक स्थान पर तय होती है। इस दृश्य ने बहनों को पारिवारिक अनुभूति दी।

राकेश जालान ने बहनों को दिया सुरक्षा का वचन..

कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा कि यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है, आज मैंने क्षेत्र की हजारों बहनों से राखी बंधवा कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया है औऱ हर सुख दुःख में उनका साथ देने का वचन दिया है। सब बहनों के घर जाकर राखी बंधवाना संभव नहीं हो पाता है, इसलिये अग्रसेन भवन में एक साथ सब बहनों को बुलाकर रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया जा रहा है।

कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष इक़बाल सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, पारस चौधरी, प्रेमवती कोल, जंगबहादुर, उमाकांत सोनी सहित अनेक पार्षद औऱ जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img