Chhattisgarh: व्यवसायी पुत्र की हत्याकांड का खुलासा, 50 हजार कैश और सोने की चेन में हुआ था मौत का सौदा…

0
219

सरगुजा: युवा व्यवसायी की हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. कातिल कोई और नहीं बल्कि कारोबारी का नौकर ही निकला. इस हत्याकांड में हैरतअंगेज मामला यह है कि मृतक अक्षत अग्रवाल ने ही अपने आप को मारने आरोपी को सुपारी दी थी. आरोपी नौकर ने तीन राउंड गोली मारकर युवक की हत्या की थी. जिसकी लाश कार में चठिरमा जंगल में मिली थी. लेकिन मृतक ने खुद को जान से मारने की सुपारी क्यों दी पुलिस इसकी जांच कर रही है. यह मामला अंबिकापुर से गांधीनगर थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, स्टील कारोबारी के पुत्र अक्षत अग्रवाल की 21 अगस्त को चठिरमा जंगल किनारे कार में खून से लथपथ लाश मिली थी. अक्षत की तीन राउंड गोली मारकर हत्या की गई थी. मामले में 24 घंटे के भीतर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिससे पूछताछ के बाद आज एसपी योगेश पटेल ने की. उन्होंने ने खुलासे में बताया कि मृतक अक्षत अग्रवाल के नौकर ने ही उसकी हत्या की थी.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि अक्षत अगरवाल ने खुद को जान से मारने की सुपारी दी थी. मौत का सौदा 50 हजार नगद , सोने की चेन और सोने का कड़ा में हुआ था. लेकिन मृतक अक्षत अग्रवाल अपने आप को मारने आरोपी नौकर को सुपारी क्यों दी पुलिस इसकी जांच कर रही है. आरोपी से हत्या में उपयोग किए गए तीन पिस्टल समेत जिंदा कारतूस जब्त किये गए हैं.

यह है पूरा मामला
अंबिकापुर के मनेद्रगढ़ रोड निवासी अंबिका स्टील के संचालक महेश केड़िया के पुत्र अक्षत अग्रवाल की लाश गांधीनगर थाना क्षेत्र के चठिरमा जंगल में 21 अगस्त को मिली थी. युवक के शव को उसके कार में ही बरामद किया. अक्षत अग्रवाल मंगलवार को पैसा रिकवरी के लिए अपनी कार से गया हुआ था. इस दौरान शाम करीब 6:30 बजे से लापता हो गया और उसका फोन बंद आ रहा था. वहीं मामले में पुलिस ने उसके नौकर को घटना के बाद हिरासत में लिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here