Chhattisgarh: नांदगांव में युवक की नग्न अवस्था में मिली शव, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस…

0
147

महासमुंद: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नजदीकी गांव नांदगांव में एक 24 वर्षीय युवक की नग्न अवस्था में शव मिला है। मृतक के शरीर से गले को अलग काट दिया गया है। खबर मिलते ही घटनास्थल पर कोतवाली पुलिस पहुंची और तफ्तीश कर रही है। खबर सुनकर आसपास गांवों से भी लोग शव को देखने पहुंच रहे हैं। मृतक का नाम पूनम पटेल उर्फ गोलू बताई जा रही है जबकि हत्यारे का अभी कोई सुराग नहीं मिला है। अज्ञात हत्यारों द्वारा की गई इस हत्या मामले में पुलिस का क हना है कि शीघ्र ही आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी, पड़ताल जारी है।

जानकारी मिली है कि आज सुबह लगभग 8 बजे सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम नंदगांव में पूनम पटेल उर्फ गोलू पिता सुरेश पटेल 24 साल का शव गांव वालों ने गांव से बाहर बेशरम की झाडिय़ों के पास देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। बताया जा रहा है कि गांव के कुछ बच्चों ने सबसे पहले यह शव देखा। इसके बाद गांव के कोटवार और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद पंचों के साथ गांव के कोटवार ने मामले की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here