गरियाबंद : छत्तीसगढ़ (Chhattisgrh) से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ गरियाबंद में मतददान के बाद वापस लौट रही पोलिंग पार्टी को नक्सलियों ने निशाना बनाया है। आईईडी ब्लास्ट में ITBP का जवान शहीद हो गया। सुबह धमतरी में भी सीआरपीएफ की टीम पर नक्सली हमला हुआ था। गश्त पर निकले CRPF और DRG की टीम पर नक्सलियों ने एक के बाद एक IED ब्लास्ट किए। इस दौरान बाइक में सवार 2 CRPF जवान बाल-बाल बचे।
इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : चुनाव ड्यूटी में लापरवाही, प्राचार्य और शिक्षक निलंबित
जानिए यह है पूरी घटना
धमतरी हमले के बारे में अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों की टीम मतदान दल को सुरक्षा प्रदान करने निकली थी। मौके पर दो IED होने की पुष्टि हुई है। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए यह ब्लास्ट किया गया था। कल ही नक्सलियों के द्वारा मतदान बहिष्कार के बैनर-पोस्टर लगाए गए थे। इसे देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।