पखांजुर. विधायक अनूप नाग को लगाकर नक्सलियों ने पुनः चेतावनी दी है। नक्सलियों ने अनूप नाग को खदान एजेंट और भ्रष्ट बताया है। विधायक को गांव में घुसने न देने का ग्रामीणों से अपील की। पखांजुर से एसेबेड़ा मार्ग में बैनर लगाया है. यह मामला पखांजुर थाना क्षेत्र का है।