बीजापुर: अगवा करने के 11वें दिन नक्सलियों ने मोटर बोट रिहा कर दिया है. ट्रैक्टर से मोटरबोट भैरमगढ़ पहुंचाया गया. 25 सितंबर को विधायक, कलेक्टर और एसपी दौरे के बाद नक्सलियों ने मोटर बोट लूट ली थी. बोट में तकनीकी खराबी के कारण नक्सलियों ने बोट ग्रामीणों के हवाले की. कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने इसकी पुष्टि की है.
जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक में विधायक विक्रम शाह मंडावी, जिला कलेक्टर राजेंद्र कटारा व राजस्व की टीम बोट के माध्यम से नदी किनारे बसे गांव के पीड़ित ग्रामीणों व इलाके समस्या देख कर लौटने के बाद उस बोट को माओवादियों नें उस बोट को अपने कब्जे में ले लिया था. जिसे 11 दिन बाद नक्सलियों ने छोड़ा. ट्रैक्टर पर लादकर मोटरबोट को भैरमगढ़ लाया गया. 25 सितंबर को विधायक, कलेक्टर और एसपी के दौरे के बाद नक्सलियों ने नगर सेना के जवानों से लूटा था. 10 दिनों तक इन्द्रावती नदी के झिल्ली घाट में नक्सली बोट चला रहे थे. मोटरबोट स्थानीय कर्मचारियों और ग्रामीणों को सौंपा गया.