गुण्डरदेही: महज एक माह पुर्व निर्माण किए गए कैनाल में तांदुला नहर से पानी छोड़ते ही केनाल बहने के मामले में जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यवाही के डर से आनन फानन में लीपापोती का कार्य किया गया है। जल संसाधन विभाग की लापरवाही को देखते हुए आसपास के गांव के किसान भ्रष्टाचार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पेंडरी, चारभांठा, ईरागुड़ा लिमोरा के किसानों के खेतों में पानी सिंचाई के लिए लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से केनाल में कांक्रीटीकरण का कार्य किया गया है। उक्त निर्माण कार्य को एक माह भी पूरा नहीं हो पाया है और नहर से पानी छोड़ते ही कैनाल पानी के दबाव को नहीं झेल पाया। गुणवत्ताहीन निर्माण के चलते कैनाल क्षतिग्रस्त हो गया।
उक्त मामले को लेकर CG TIMES 24 ने 19 मार्च को खबर प्रकाशन कर शासन प्रशासन को ध्यान आकर्षण करवाया। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने आनन फानन में एक बार फिर मरम्मत के नाम पर घटिया मटेरियल का इस्तेमाल कर लिपापोती किया गया है। ऐसे गुण्डरदेही क्षेत्र में अनेक जगहों पर केनाल का निर्माण किया गया है। जिसमे ठेकेदार ने मनमानी तरीके से गुणवत्ताहीन निर्माण कराया है। जांच के अभाव में ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से कार्य किया जा रहा है, जिस पर कार्यवाही की आवश्यकता है।