Chhattisgarh: नवविवाहिता महिला ने कमरे में खुद को बंद कर लगाई आग, मौत…

0
228

दुर्ग: नंदिनी थाना अंतर्गत ग्राम पिटौरा में नवविवाहिता राधिका गायकवाड़ (21 वर्ष) ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची नंदिनी थाना की टीम ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर मृतका के शव की जांच कराई। शव का पंचनामा कर उसे सुपेला भिलाई के अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना की सूचना पर मृतका के माता-पिता भी गांव पहुंचे। थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि मृतका राधिका का मायका गौड़झुमर (सहसपुर लोहारा) है। पांच माह पहले उसकी शादी पिटौरा के टूमन लाल गायकवाड़ के साथ हुई थी। बुधवार की सुबह महिला ने अपने कमरे खुद को बंद कर आग लगा लिया।

धुआं उठते देख घरवालों ने दरवाजा तोड़कर बोर में पाइप लगाकर किसी तरह से आग बुझाया, तब तक उसका शरीर बुरी तरह से झुलस चुका था। महिला ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। फिलहाल नंदिनी पुलिस मामले की जांच कर रही। घटना में मृतका के माता-पिता ने उसके ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सीएसपी संजय पुंढीर ने बताया कि मृतका के माता-पिता ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मामले की जांच कर अपराध दर्ज किया जाएगा। मृतका के पति व अन्य परिजन से पूछताछ की जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई जरूर की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here