Chhattisgarh: NIA की टीम ने बीजापुर के 3 जगहों पर मारा छापा, तलाशी जारी…

0
147

बीजापुर: जिले में 3 अलग-अलग जगहों पर आज गुरुवार की सुबह NIA ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि NIA को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों का नक्सलियों से कनेक्शन है। ऐसे में सुबह से ही NIA की 3 टीम 3 अलग-अलग जगह छापा मारने पहुंची है। फिलहाल मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

सूत्रों के मुताबिक, NIA की टीम आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे NIA की टीम जिले के भैरमगढ़, आवापल्ली और तर्रेम पहुंची। जहां कुछ लोगों के घरों में छापा मार दिया है। उनसे पूछताछ किया जा रहा है। इससे पहले NIA की टीम ने नक्सल मामले में ही जिले से नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क को पकड़ा था।

उनसे पूछताछ में कई खुलासे ह उसी के आधार पर आज छापा मारा गया है। दरअसल, NIA की टीम ने करीब सप्ताहभर पहले सुकमा जिले में भी छापा मारा था। नक्सल मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी किया था। इसके अलावा सुकमा से लगे पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरि में भी छापेमार कार्रवाई की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here