कोरबा: रायगढ़ जिले से 57 हाथियों का दल कोरबा के जंगल में हुआ दाखिल, कुदमुरा रेंज के जिल्गा बरपाली के जंगल में जमाया डेरा, जिले में पहले से 51 हाथियों का झुंड है मौजूद, हाथियों की संख्या बढ़कर हुई 108, किसानों की चिंता बढ़ी, वन विभाग की बढ़ी मुश्किलें।