Chhattisgarh: अधिकारी कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भूतेश्वरनाथ मंदिर क्षेत्र में की साफ सफाई

0
218

गरियाबंद: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्वछता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत ग्राम पंचायत मरोदा में अधिकारी – कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भूतेश्वरनाथ मंदिर परिसर और आसपास क्षेत्र में साफ सफाई की। सभी ने मिलकर मंदिर के सामने तालाब परिसर, मंदिर मुख्य मार्ग इत्यादि में साफ सफाई किया। साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता शपथ भी दिलाया गया गया।

अभियान का उद्देश्य घर सहित अपने आसपास में भी साफ सफाई रखना और स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाना है। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद श्री नरसिंह ध्रुव, जिला सलाहकार परवेज हनफी, सरपंच मरोदा सहित स्वच्छ भारत मिशन की जिला एवं जनपद की टीम मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here