छत्तीसगढ़ : रायगढ़ के ओमप्रभु साहू बने NEET स्टेट टॉपर, ऑल इंडिया रैंकिंग 44

0
246
छत्तीसगढ़ : रायगढ़ के ओमप्रभु साहू बने NEET स्टेट टॉपर, ऑल इंडिया रैंकिंग 44

रायगढ़ : रायगढ़ के ओमप्रभु साहू NEET में छत्तीसगढ़ टॉपर बन गए हैं। उन्हें 720 अंक और 99.9 परसेंट हासिल हुए हैं। ओम की ऑल इंडिया रैंकिंग 44 है। ओमप्रभु ने बताया कि उन्होंने घर में ही रहकर ऑनलाइन पढ़ाई करते हुए नीट की तैयारी की है।

ओमप्रभु साहू ने मिडिया से खास बातचीत में अपने सक्सेस का क्रेडिट अपने बड़े भाई और बहनों को दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी बड़ी दीदी स्नेहा साहू भुवनेश्वर में डेंटिस्ट हैं, जबकि एक भाई और बहन हैदराबाद में आईआईटी कर रहे हैं। उनसे मार्गदर्शन लेकर ही उन्होंने नीट की तैयारी की थी।

यह भी पढ़ें :-ब्रेकिंग : दिल्ली में साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, 65 गिरफ्तार

ओमप्रभु ने नीट की तैयारी कर रहे छात्रों को सक्सेस मंत्र देते हुए कहा कि कभी किसी भी टॉपिक से डरना या घबराना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि कामयाबी का कोई शॉर्टकट नहीं होता है, इसलिए मेहनत करें। उन्होंने कहा कि नियमित पढ़ाई होनी जरूरी है। आज की स्टडी को कल पर नहीं टालें। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए उन्होंने 10वीं की परीक्षा के बाद से ही नीट की तैयारी शुरू कर दी थी। हालांकि उस समय कोरोना के चलते उन्हें ऑनलाइन कोचिंग क्लास जॉइन करना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here