संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही: कुत्ते को सबसे वफादार जानवर माना जाता है, जो वक्त आने पर अपने मालिक के लिए किसी से भी भिड़ जाता है। जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
दरअसल, गौरेला के ग्राम कोरजा गांव में भालू घुस गया। भालू को बस्ती में देखकर ग्रामीण डर गए और इधर-उधर भागने लगे। डर के कारण लोग घरों की छत और निर्माणाधीन मकानों की ऊंची दीवारों पर चढ़ गए। भालू आधा घंटा घूमता रहा। तभी गांव में घुस आए भालू को देखकर गांव के कुत्ते भड़क गए। और उन्होंने ने उसे खदेड़कर बाहर का रास्ता दिखाया। माना जा रहा है कि यह भालू पानी या भोजन की तलाश में गांव में घुस गया था।