Chhattisgarh: शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर दुर्गा मंदिर पेंड्रा में किए जायेगे विविध धार्मिक अनुष्ठान…

0
398

संवाददाता:- सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही: शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर जगत गुरु रामानुजाचार्य आश्रम दुर्गा मंदिर पेंड्रा में विविध धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे है। नवरात्रि के पावन पर्व पर 3 अक्टूबर को प्रातः काल 5:00 बजे माता रानी की मंगला की जायेगी।

आरती के पश्चात पंचामृत एवं विविध प्रकार के फल के रस केसर मिश्रित जल से मां दुर्गा के श्री विग्रह का अभिषेक किया जाएगा प्रातः 8:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक गौरी गणपति नवग्रह षोडस मातृका चतुः षष्ठी योगिनी क्षेत्रपाल सर्वतो भद्र मंडल का पूजन माता शीतला भैरव जी का पूजन एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ नवार्ण मंत्र जाप वैदिक ब्राह्मण द्वारा किया जाएगा।

मध्याह्न अभिजीत मुहूर्त में भक्तों के द्वारा मनोकामना सिद्धि हेतु स्थापित कलश में अखंड दीप प्रज्वलित किया जाएगा। माता रानी का प्रथम दिवस में शैलपुत्री के रूप में भक्तों को दर्शन प्राप्त होगा। मंदिर परिसर में संध्या के समय 4:00 बजे से 7:00 तक स्तोत्र पाठ दुर्गा सप्तशती पाठ महिला मंडल के द्वारा रामचरितमानस का पाठ पुरुष सूक्त श्री सूक्त के द्वारा हवन यज्ञ किया जाएगा ।

मंदिर के अध्यक्ष स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज द्वारा प्रतिदिन माता रानी की महिमा पर प्रवचन संध्याकालीन आरती के पश्चात किया जाएगा तथा भगत पार्टी के द्वारा प्रतिदिन माता का जस गीत गया जाएगा। मंदिर में प्रातः काल आरती का समय मंगला आरती प्रातः 5:00 बजे श्रृंगार आरती प्रातः 6:00 बजे तथा संध्या के समय 7:00 बजे आरती शयन आरती रात्रि 9:00 बजे होगी मंदिर आने वाले भक्तों को प्रतिदिन माता रानी का भोग लगा हुआ हलवा चना एवं विविध प्रकार के मिष्ठान का प्रसाद वितरित किया जाएगा मंदिर में आकर्षण लाइट सज्जा की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here