spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: सड़क हादसा पर एक की मौत, दो घायल

Chhattisgarh: सड़क हादसा पर एक की मौत, दो घायल

रायपुर: बिलासपुर- रायपुर नेशनल हाइवे पर बीती रात सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक की मौत हो गयी तो वही दो अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार न्यायधानी के खोवा व्यापारी शिव कुमार गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष शुक्ला निवासी जूनी लाइन व रत्तू उर्मलिया निवासी गोंड़पारा के साथ राजधानी से न्यायधानी वा पस लौट रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार शिव कुमार गुप्ता के साले की तबियत खराब थी। जिसे इलाज के लिए सभी रायपुर लेकर गए थे। और रायपुर स्थित मेकाहारा हॉस्पिटल में मरीज को भर्ती करवा के वापस आ रहे थे।

देर रात दो से तीन के बीच वह जब सरगांव के पास पहुँचे ही थे कि एक खड़ी ट्रेलर से उनकी गाड़ी भीड़ गयी। गाड़ी वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष शुक्ला चला रहे थे। वह पूर्व डिप्टी एजी रह चुके है। दुर्घटना में उनके सर में चोट लगी है। रत्तू उर्मलिया के दोनो हाथ टूट गए। साथ ही खोवा व्यापारी शिव कुमार गुप्ता उर्फ झग्गू की मौत हो गयी। घायलों का इलाज अपोलो में चल रहा है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img