spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: बरातियों की पिटाई से एक युवक मौत, 6 आरोपी गिरफ्तार...

Chhattisgarh: बरातियों की पिटाई से एक युवक मौत, 6 आरोपी गिरफ्तार…

सूरजपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र में बरातियों की पिटाई से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. मामला सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा देवला पारा गांव का है. यहां एक सप्ताह पहले दिलेश्वर राजवाड़े की बेटी की शादी कुरवा गांव के वीरेंद्र राजवाड़े से हो रही थी.

शादी में आए बाराती काशी यादव नाम के शख्स के घर के सामने शराब पीकर गाली गलौज शुरू कर दी. इस दौरान काशी यादव घर से निकला और उन्हें शराब पीकर गाली गलौज करने से मना करने लगा. वे नहीं माने. इस बीच काशी अपने घर के अंदर आ गया. फिर शादी समारोह में शामिल होने काशी चला गया. रात में जब वो शादी समारोह से लौट रहा था.

तब बारातियों ने रोक कर उसके साथ पहले गाली गलौज की. फिर लाठी-डंडे से उसे जमकर पीटा. बारातियों की पिटाई से काशी घायल हो गया. आसपास के लोगों ने काशी को सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. काशी के सिर पर गंभीर चोट आई थी. जिसके कारण उसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया. अंबिकापुर से काशी को डीकेएस अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img