Chhattisgarh: फर्जी प्रमाणक तैयार कर लाखो का भुगतान, तत्कालीन परिसर रक्षक रामशुशील तिवारी निलंबित…

0
337

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वनमंडल में हुए लेंटाना उन्मूलन में भारी अनियमितता को देखते हुए मरवाही वनमंडलाधिकारी सत्यदेव शर्मा ने तत्कालीन परिसर रक्षक उषाड़ रामशुशील तिवारी को निलंबित कर दिया है।

दरअसल मामला मरवाही वनमंडल के उषाढ़ बिट का है जहाँ परिसर रक्षक द्वारा माह जुलाई 2022 में लेंटाना उन्मूलन में बिना कार्य कराए ही चौदह लाख उनतालीस हजार दो सौ अड़सठ रुपये का फर्जी प्रमाणक तैयार कर भुगतान हेतु प्रस्तुत किया गया है। वही जब स्थल निरीक्षण किया गया तो उक्त जगह पर किसी प्रकार का कोई कार्य होना नही पाया गया।

जो छत्तीसगढ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 10 का उलग्घन है। जिसको देखते हुए मरवाही वनमंडलाधिकारी सत्यदेव शर्मा ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तत्कालीन परिसर रक्षक उषाड़ रामशुशील तिवारी को निलंबित कर दिया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here