छत्तीसगढ़ : 1 सितंबर से रायपुर में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

0
121
छत्तीसगढ़ : 1 सितंबर से रायपुर में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 1 सितंबर से बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा। छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है। अगर कोई बिना हेलमेट पेट्रोल भराने को लेकर विवाद करेगा या हंगामा करेगा तो उसके खिलाफ प्रशासन और पुलिस सीधे कार्रवाई करेगी।

इसे भी पढ़ें :-महासमुंद : प्रमाणित बीज उत्पादन एक लाभकारी व्यवसाय : पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अगस्त

इस दौरान छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल धगत ने बताया कि डिप्टी CM अरुण साव और रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह को लिखित में जानकारी दे दी गई है। पेट्रोल पंप संचालकों ने आपसी सहमति से सड़क सुरक्षा और लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने के मकसद से फैसला लिया है।

इसे भी पढ़ें :-बीजापुर : केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी आकांक्षी जिला अन्बलगन पी ने जिले के विकास कार्यो का किया अवलोकन

वहीं रायपुर में सड़क हादसे में मौतों की बात करें तो हेलमेट नहीं लगाने की वजह से पिछले 7 महीने में 214 लोगों ने जान गंवाई है, जबकि 150 से ज्यादा को गंभीर चोट आई है। इसी तरह सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से 20 से ज्यादा लोगों की जान गई है। इसमें अधिकांश कार ड्राइवर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here