बिलासपुर: जिला अस्पताल में फार्मासिस्ट की ट्रेनी विद्यार्थी के साथ कई दिनों से की जा रही छेड़छाड़ के एक मामले को लेकर काफी हंगामा मच गया। यहां दवा काउंटर पर पदस्थ नरविंदर सिंह मान पर फार्मेसी की एक ट्रेनी स्टूडेंट ने छेड़छाड़ करने और परेशान करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि नरविंदर सिंह मान पीड़िता के साथ कुछ दिनों से लगातार छेड़छाड़ कर रहा था।
इसकी शिकायत उसने अपने परिवार से की और आज उसके परिजनों ने महिला अधिवक्ता के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर सिविल सर्जन के पास लिखित में शिकायत दर्ज कराई और इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने की मांग की।
जानकारी मिली है कि सिविल सर्जन ने इस मामले को लेकर जांच टीम का गठन भी कर दिया है। वहीं आरोपी काउंटर क्लर्क को हटा दिया गया है। जांच पड़ताल के बाद विधिवत कार्रवाई की बात कही जा रही है।