Chhattisgarh: PM मोदी 28 अप्रैल को दल्‍लीराजहरा एफ.एम. ट्रांसमीटर का करेंगे शुभारंभ

0
162

बालोद: प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 28 अप्रैल, 2023 (शुक्रवार) को दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला और बालोद जिले के दल्‍लीराजहरा में संस्‍थापित 100 वॉट क्षमता वाले एफ.एम ट्रांसमीटर का वर्चुअल माध्‍यम से शुभारम्‍भ करेंगे । गौरतलब है कि देशभर में 100 वॉट क्षमता वाले 91 नए एफ.एम ट्रांसमीटर स्‍थापित गए हैं, जिसमें छत्‍तीसगढ़ के 02 एफ.एम. ट्रांसमीटर भी शामिल हैं।

आकाशवाणी द्वारा इस अवसर पर बैलाडीला और दल्‍लीराजहरा में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इन कार्यक्रमों में स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही गणमान्‍य नागरिक भी शामिल हो रहे हैं। देशभर में 91 नए एफ.एम. ट्रासंमीटर के प्रारम्‍भ होने से एफ.एम. कवरेज के क्षेत्र में क्रांतिकारी शुरूआत होगी। इन ट्रांसमीटरों के शुरू होने से संबंधित इलाकों में रहने वाले आम लोग एफ.एम. पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को आनंद उठा पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here