Chhattisgarh: शराब दुकान के सामने धारदार तलवार लहराने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
233

बालोद: गुरुर देशी शराब दुकान के सामने तलवार लहराकर लोगों को डराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश धारदार हथियार लिए हुए थे और शराब खरीदने आए ग्राहकों से शराब मांग रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनों को जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र कुमार यादव से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी शराब की दुकान पर आने वाले लोगों को धारदार हथियार दिखाकर शराब पिलाने के लिए मजबूर कर रहे थे. शिकायत मिलने पर गुरूर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी देवमल पटेल और अशोक ध्रुव को हिरासत में लिया। इसके बाद दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here