Chhattisgarh: महिलाओं से अभद्र, 5 युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में…

0
220

बेमेतरा: जिले के देवरबीजा चौकी अंतर्गत रौद्रा गांव में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां कुछ युवकों ने महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उनके परिजनों से मारपीट की। इस हमले में दो व्यक्तियों को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।

घटना के बाद नाराज महिलाओं ने देर रात देवरबीजा पुलिस चौकी का घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने त्वरित कदम उठाए और 5 युवकों को हिरासत में लिया। हालांकि, इस मामले के अन्य आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और महिलाओं को समझाइश दी, जिसके बाद उन्होंने अपना प्रदर्शन समाप्त किया। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से पूरे गांव में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here