Chhattisgarh: मोबाइल दुकान में धारदार चाकू लेकर व्यापारी को डराने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा…

0
122

बिलासपुर: पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, सिविल लाइन नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना तारबाहर के अंतर्गत आपराधिक गतिविधि में संलिप्त लोगों पर नजर रखी जा कर कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में सूचना प्राप्त हुआ कि राजीव प्लाजा में मोबाइल दुकान में समीर डिंडोर धारदार चाकू लेकर दुकान वाले को डरा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए तारबाहर पुलिस ने आरोपी समीर के कब्जे से गवाहों के समक्ष बटन वाला चाकू जप्ती कर कब्जा पुलिस लिया गया है।

आरोपी का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज नायक, उप निरीक्षक श्रवण टंडन, आरक्षक संदीप शर्मा, मुरली भार्गव, बबलू का योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here