spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: गरीब विधवा पंडो महिला को 1 साल से नहीं मिल रहा...

Chhattisgarh: गरीब विधवा पंडो महिला को 1 साल से नहीं मिल रहा है वृद्धा पेंशन एवं राशन…

बसंतपुर से संवाददाता देव कृष्णा पांडे क्लिपर 28 डिजिटल मीडिया बलरामपुर छत्तीसगढ़

बसंतपुर: गरीब विधवा पंडो महिला को 1 साल से नहीं मिल रहा है वृद्धा पेंशन एवं राशन प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुंडी के आश्रित ग्राम धनवार में पंडो जनजाति के विधवा फुल बसिया पंडो के नाम से उचित मूल्य के दुकान कुंडी से 35 किलो फ्री में चावल मिलता था जो लगभग 2 साल मिलने के बाद अभी करीब चार महीना से राशन मिलना बंद हो गया है साथ ही वृद्धा पेंशन के रूप में 350 रुपया पर महीना वृद्धा पेंशन मिलता था वह भी लगभग 1 वर्षों से बंद है इस संबंध में विधवा महिला पंडो के द्वारा सरपंच भैया राम कथा सचिव विद्याधर यादव से कई बार अपनी समस्या को हल करने के लिए निवेदन किया गया परंतु आज तक ना तो सरपंच नहीं सचिन विद्याधर यादव के द्वारा विधवा फुल बसिया पंडो को नहीं मिल रहे राशन एवं पेंशन के संबंध में कोई पहल नहीं किया गया.

जिससे तंग आकर फूल बसिया विधवा पंडो के द्वारा बसंतपुर पत्रकार देव पांडे का सहारा लेना पड़ा है राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कोरबा पंडो जनजाति के लोगों का आज भी शोषण होना रुक नहीं रहा है यानी गरीबों का सुनने वाला कोई नहीं है. बसंतपुर से संवाददाता देव कृष्णा पांडे क्लिपर 28 डिजिटल मीडिया बलरामपुर छत्तीसगढ़

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img