spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: प्रदेश में विकास के लिए 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी...

Chhattisgarh: प्रदेश में विकास के लिए 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी रेलवे…

बिलासपुर: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने रायपुर में दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया। इस एक्सप्रेस ट्रेन को कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

इस अवसर पर अपने उद्बबोधन में तोखन साहू ने जानकारी दी कि अगले एक से डेढ़ साल में छत्तीसगढ़ को रेलवे के विकास कार्यों के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद दिया और कहा कि मोदी के नेतृत्व में रेलवे सेवाओं का ऐतिहासिक विस्तार हो रहा है।”

तीन घंटे की बचत करेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस

दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ की दूसरी वंदे भारत ट्रेन सेवा है। यह ट्रेन 8 घंटे में दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच 565 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जबकि अन्य ट्रेनों को इस दूरी के लिए 11 घंटे का समय लगता है। इससे यात्रियों का 3 घंटे का समय बचेगा। इस ट्रेन का छत्तीसगढ़ में दुर्ग, रायपुर और महासमुंद स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। यह ट्रेन छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश से होकर गुजरेगी।

अमृत भारत स्टेशन योजना

रेलवे के विकास कार्यों को लेकर मंत्री साहू ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 32 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिसमें बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग प्रमुख हैं। साथ ही, चालू वित्तीय वर्ष में छत्तीसगढ़ के लिए रिकॉर्ड 6922 करोड़ रुपये का बजट रेलवे विकास के लिए आवंटित किया गया है।

उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल, विधायक राजेश मूणत सहित कई अन्य प्रमुख नेता, भाजपा कार्यकर्ता और रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img