Chhattisgarh: नाबालिग बालक को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, युवती गिरफ्तार

0
354

जशपुर: नाबालिग बालक को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाली आरोपिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पत्थलगांव पुलिस ने आरोपिया युवती को मध्यप्रदेश से पकड़ा है। साथ ही उसके कब्जे से बालक को भी सकुशल छुड़ा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, पत्थलगांव निवासी 45 वर्षीय पिता ने अपने 17 वर्षीय बालक के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुये जशपुर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि 22 वर्षीय युवती ही बालक को बहला फुसलाकर अपने साथ मध्यप्रदेश ले गई है। इस सूचना के बाद पुलिस की एक टीम को एमपी रवाना किया गया।

पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुये युवती को एक ईंट भटठी से पकड़ा व बंधक बनाये गये लड़के को भी उसके छुड़ाया गया। महिला ने पूछताछ में बताया कि 8 नवंबर को बालक को वो अपने साथ ईंट भटठी लाई थी। यहां पर बंधक बनाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपिया के खिलाफ 363, 365, 370, पाॅक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here