कोरबा: पिछले कुछ दिनों से रुक रुक कर हो रही झमाझम बारिश ने किया तर बदर कर दिया है। सुबह से लेकर रात तक रुक रुक कर बारिश होने के कारण लोगों की जन जीवन में काफी प्रभाव पड़ा है। स्कूल दफ्तर या फिर दैनिक रोजगार करने वाले लोग लगातार हो रही बारिश से काफी प्रभावित हुए हैं।
सड़क के नाली नाला उफान की स्थिति बनने वाली है। ये नजारा शहरी क्षेत्र नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है।तेज बारिश के कारण जिले के ग्रामीण अंचल की एक सड़क बह गई है। सड़क का एक हिस्सा बह जाने के कारण लगभग डेढ़ दर्जन गांवों का संपर्क टूटा गया है।
ये मामला पाली विकासखंड के पोड़ी-पाली मार्ग में गुंजन नाला पर निर्मित अस्थाई सड़क का बड़ा हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों की माने तो रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश के कारण यह सड़क पर कटाव हुआ है जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले वर्ष भी यह सड़क तेज बारिश में बह गई थी। जिसके चलते परेशानी हुई थी इस बार फिर से बस जाने के कारण परेशानी झेलनी पड़ेगी।
इस सड़क बह जाने के कारण पोड़ी और पाली के मध्य आवागमन के लिए ग्राम वासियों को लंबी दूरी ग्राम लाफा होते हुए तय पड़ रही है। बच्चों को स्कूल आने जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या का जल्द ही निराकरण नहीं किया गया तो आने वाले समय में काफी दिक्कतें होंगी।