गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के जनप्रतिनिधियों और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीयो ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्यों से पंकज तिवारी के निष्कासन को यथावत रखने की मांग की है।
दरअसल कुछ दिनों पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने पंकज तिवारी को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया था। जिसके बाद बीते गुरुवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश की सह-प्रभारी जरिता लैतफलांग मरवाही विधानसभा में बैठक लेने पहुंची थी। जहां उन्होंने इस विषय पर तीन सदस्यों की एक जांच समिति का गठन किया था। समिति का नाम फैक्ट फाइंडिंग कमेटी रखा गया। समिति जब आज सोमवार को जिला कार्यालय पहुंची तो जिले के जनप्रतिनिधियों और जिला कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी ने पंकज तिवारी के निष्कासन को यथावत रखने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया।
भाजपा से सांठगांठ, भूमाफिया एवं गुण्डे वाली रही है विचारधारा..
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि हम सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण एवं कांग्रेस के पदाधिकारीगण आपके समक्ष यह माँग करते है कि उक्त निष्कासित व्यक्ति द्वारा कांग्रेस में हमेशा नुकसान एवं फूट डालने की कोशिश की जाती है। इनके निष्कासन से कांग्रेस के लोग स्वतंत्र एवं भयमुक्त महसूस कर रहे है। इनके निष्कासन से कांग्रेस संगठन जिले में मजबूत हुआ है एवं किसी भी प्रकार की गुटबाजी जिले मे नही हो रही है और इनकी विचारधारा एवं छवि सदैव भाजपा से सांठगांठ एवं भू माफिया एवं गुण्डे की रही है। कांग्रेस पार्टी से निष्कासन को यथावत रखे। इनके निष्कासन मे हम सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों का पूर्ण सहमत है।
उक्त ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य बूँद कुँवर मास्को, जिला पंचायत सदस्य नेहा गजरूप सलाम, मरवाही जनपद अध्यक्ष जानकी खुसरो, मरवाही जनपद उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल, पेंड्रा जनपद अध्यक्ष हेमकुंवर अजीत श्याम, पेंड्रा नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान,पार्षद चंदा जयदत्त तिवारी, पार्षद पारस चौधरी, मरवाही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बेचू अहिरेश, पेंड्रा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, गौरेला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमोल पाठक, पेंड्रा शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयदत्त तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी संगठन उपाध्यक्ष शंकर पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष जैलेश सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी की सदस्य विद्या राठौर, साहू समाज के जिला महामंत्री मनोज साहू सहित पार्टी के समस्त पदाधिकारीगण एव जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।