Chhattisgarh: रूपेश, रेवेन्द्र और लोकेश ने 12500 फिट ऊंची केदारकांठा पीक पर लहराया तिरंगा

0
434

बालोद: जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का.. फिर देखना फिजूल है कद आसमान का.. कुछ ऐसे ही मजबूत इरादों के साथ छत्तीसगढ़ के ट्रेकरो ने उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले में स्थित केदारकांठा ट्रैक जिसकी ऊँचाई 12500 फीट है जहां तापमान सुबह -2 से -8 डिग्री सेल्सियस तथा रात्रि मे तापमान -15 से -18 डिग्री सेल्सियस तक रहता है, जिसका सफल आरोहण किया l.

हिमालयन एम्बीसन ( ट्रेक श्रैक) के तत्वाधान मे दिनाँक 15 जनवरी से 18 जनवरी तक उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले मे नेशनल विंटर ट्रेकिंग कैम्प का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न राज्य दिल्ली, केरल, बंगलौर, तमिलनाडु, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना सहित छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया था।

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम ख़ामतराई से रूपेश साहू पिता हेमंत साहू और लोकेश साहू पिता खेम लाल तथा ग्राम मुड़खुसरा से रेवेन्द्र साहू पिता यादो राम ने बालोद जिले सहित पूरे प्रदेश को गौरवांवित किया, वहीं राजनांदगांव से उमेश साहू, गरियाबंद से खेमराज साहू, रायपुर से लोकेश साहू (विक्की), धमतरी से ओमप्रकाश नेताम, जगदलपुर से ज्योति बघेल, नेहा ध्रुव, राजकुमारी मौर्य ने भी प्रतिभाग लिया था, सभी ने अदम्य साहस के साथ -17 डिग्री सेल्सियस तापमान में कठिनाई भरी बर्फीली रास्तो से होकर केदारकांठा ट्रैक के 12500 फीट ऊंची पीक (चोटी) पर माँ भारती और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारें के साथ 75 फीट का विशाल राष्ट्र ध्वज लहराकर एक नया कीर्तिमान रचा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here