Chhattisgarh: सरपंच पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…

0
232

बिहारपुर: कान्तिपुर के सरपंच पर दुष्कर्म करने का अपराध दर्ज कर चाँदनी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूर्व में सरपंच के आचरण से परेशान ग्रामिणों ने मोर्चा खोल ग्राम पंचायत में बैठक कर बहिष्कार किया गया था.

पूरा मामला इस तरह है महिला के पति अन्य प्रदेश काम करने गये हुये थे 13 सितंम्बर को वह अपने बाड़ी सब्जी तोड रही थी इसी बीच सरपंच पहुच गया जहा पर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया, विरोध हो हल्ला होने पर उसके ससूर और भसुर व जेठानी के पहुचने पर सरपंच भाग खडा हुआ. जब उसका पति 21 सितंम्बर को आने पर 24 सितंम्बर को पति के साथ पुलिस थाना अपराध दर्ज कराने पहुचे जहा पर अपराध दर्ज नही कर वापस भेज दिया.

इसके बाद महिला पति संग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन वहाँ से निराशा मिलने पर उसने सरगुजा आईजी कार्यालय पहुँचकर आपबीती बताते हुए लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाने पर आखिरकार चाँदनी पुलिस ने जांच पड़ताल कर कान्तिपुर के सरपंच मनोहर सिंह पर धारा 376 के तहत अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here