Chhattisgarh: भिलाई पुलिस थाने में धक्का-मुक्की, सभापति सहित 6 के खिलाफ मामला दर्ज…

0
195

भिलाई: चरोदा निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर और पार्षद टी रमना के साथियों ने 2 लड़कों को किडनैप कर बुरी तरह पीटा है। बताया जा रहा है कि इन युवकों ने बीते दिनों पूर्व CM भूपेश बघेल का काफिला रोककर बदतमीजी और सुरक्षाकर्मियों से धक्का-मुक्की की थी। इसी से नाराज सभापति और उनके साथियों ने पीटा है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुरानी भिलाई पुलिस ने सभापति सहित 6 के खिलाफ अपहरण और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं मारपीट के बाद थाने में पुलिस और भाजपा नेताओं के बीच भी झड़प हो गई। एक कार्यकर्ता ने पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की की।

इस दौरान मारपीट से घायल अमित लखवानी ने बताया कि आरोपी पहले केजी फिटनेस जिम के भीतर पूछताछ की। ​​​​​इसके बाद वह मिठाई दुकान आए। उससे पूछा कि तू अमित है। जैसे ही अमित ने हां कहा उन लोगों ने गालियां दी। लात घूसों से पीटा और स्कॉर्पियों के अंदर डाल दिया।

उन्होंने वहां मौजूद गिनीश साहू को भी बुरी तरह पीटा। आरोपी अमित को पीटते हुए भिलाई तीन थाने लेकर गए और थाना प्रभारी को सौंपा। इस दौरान टी रमना राव, कृष्णा चंद्राकर, अभिषेक वर्मा, पप्पू चंद्राकर, नजरुल इस्लाम, असफाक अहमद और अन्य लोग स्कॉर्पियों और नीले इंडीवर से आए थे।

इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि किसी को पकड़ने का काम पुलिस का है। आप लोग ऐसा गलत कर रहे हैं। इस पर टी रमना राव टीआई के सामने ही अमित को मारने लगा। जैसे ही मामले की जानकारी बजरंग दल को हुई, उन लोगों ने भाजयुमो और भाजपा के सहयोग से थाने का घेराव कर दिया।

थाने में शाम को 8 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक हो हंगामा चलता रहा। पुलिस ने जब एफआईआर दर्ज कर भाजपा नेताओं को दी। इसके बाद लोग शांत हुए और वहां से लौटे। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here