Chhattisgarh: SDM ने तोड़ी सरकारी नियम, 12 शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन के लिए संचालन समिति की नियुक्ति की…

0
219

गरियाबंद: एसडीएम ने देवभोग ब्लॉक के 12 शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन के लिए संचालन समिति की नियुक्ति की है, जिसमें नियमों का पालन नहीं किया गया है. इसके चलते इस नियुक्ति का अब विरोध शुरू हो गया है.

दरअसल ब्लॉक में शुकलीभाठा पुराना, शुकलीभाठा नवीन, बरकानी, कोड़कीपारा, कदलीमुड़ा, भतराबहाली, उसरीपानी, पुरनापानी, सरगीगुड़ा, मूंगिया, घूमरगुड़ा, बरबहली के शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन महिला समूह के हाथों में देना था.

इसकी नियुक्ति की जिम्मेदारी देवभोग एसडीएम को दी गई थी, लेकिन नियुक्ति की पूरी प्रकिया में एसडीएम ने तय नियम का पालन नहीं किया, जिसका अब विरोध शुरू हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here