नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने तीन प्रेशर बम बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कस्तुरमेटा-मोहंदी गांव के मध्य होकपाड़ गांव की सड़क से सुरक्षाबलों ने पांच—पांच किलोग्राम वजन के तीन प्रेशर बम बरामद किये हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में जिला पुलिस बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 53वीं वाहिनी के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। सुरक्षाबल का दल जब होकपाड़ गांव के करीब था तब उन्हें सड़क के बीचों-बीच तीन प्रेशर बम लगे होने की जानकारी मिली।
अधिकारियों ने बताया कि बाद में बम निरोधक दस्ते ने तीनों प्रेशर बमों को बरामद कर उन्हें नष्ट कर दिया गया।उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए सड़क में प्रेशर बम लगाया था, लेकिन उसे पहले ही नष्ट कर दिया गया।
राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली अक्सर सड़कों में प्रेशर बम लगा देते हैं। इससे कई बार आम लोगों तथा मवेशियों को भी नुकसान पहुंचता है।