जांजगीर चाम्पा: जिले के नैला छेत्र थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुड़पार में 2 अज्ञात लाश मिलने से छेत्र में सनसनी फैल गयी है युवती की लाश जिसकी उम्र करीबन 25 वर्ष है, बालक की लाश जिसकी उम्र करीबन 8 वर्ष है। दोनों ही लाश आपस मे रस्सी बंधी है, पुलिस की जानकारी के मुताबिक घटना 14 या 15 मई के दरमियान की हो सकती है। फिलहाल नैला पुलिस के द्वारा इस्तेहार जारी किया गया है जिससे लाश के पहचान कि जा सके।