Chhattisgarh: विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी का सप्त दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन समारोह आयोजित

0
238

रामानुजगंज: विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी का सप्त दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 7 दिन में पूरे जिले से आई हुई बहनों का प्रशिक्षण कराया गया। जिसमें नीयुद्ध, दंड संचालन, योगासन,एवम प्राणायाम सिखाया गया। इसका प्रदर्शन बहनों के द्वारा किया गया। जिसमें प्रांत के संगठन मंत्री जितेंद्र वर्मा, प्रांत मंत्री बिभुति भूषण पांडे, विभाग संगठन मंत्री मदन मोहन शर्मा एवं शिक्षिका पूजा जैन उपस्थित रहे।

वर्ग संचालन प्रमुख रूप से लल्लन कुशवाहा विश्व हिंदू परिषद, सुनील गुप्ता RSS, कृष्णा गुप्ता RSS, वर्ग महाप्रबंधक धर्म प्रकाश केसरी RSS, सारांश केसरी बजरंग दल, सौरभ श्रीवास्तव, नयन गुप्ता बजरंग दल, श्री श्रीनिवास विश्व हिंदू परिषद के द्वारा किया गया। वर्ग समापन के दिन क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में अतिथिगण उपस्थित हुए। जिसमें क्षेत्र के पूर्व गृहमंत्री राम विचार नेताम, सुभाष जायसवाल, अरुण केसरी, रमन अग्रवाल, अनूप तिवारी, जयप्रकाश गुप्ता, कन्हैयालाल अग्रवाल, विनय पैकरा, शैलेश गुप्ता एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here